BOLLYWOOD

Rashami Desai Photos: 38 साल की ये टीवी एक्ट्रेस जैसे ही पोस्ट करती है तस्वीर, फैंस हो जाते हैं बेकाबू

By ANJALI DAHIYA

Jul 21, 2024

38 साल की एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं 

साल 2005 के बाद से रश्मि टीवी पर एक्टिव हैं. उनका पहला सुपरहिट सीरियल 'उतरन' था 

'उतरन' के लोकप्रिय होने के बाद रश्मि देसाई को काफी काम मिला 

उन्होंने कुछ रिएलिटी शोज और टीवी सीरियल में काम किया है 

रश्मि देसाई को आपने 'बिग बॉस 13' में भी देखा होगा 

रश्मि देसाई ने 'दिल से दिल तक', 'रात्री के यात्री', 'तंदूर', 'अधूरी कहानी' जैसे टीवी सिरियल में नजर आई हैं 

टीवी पर रश्मि के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी 

रश्मि देसाई ने साल 2011 में टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू के साथ शादी की थी जिनसे उनका साल 2016 में तलाक भी हो गया था 

रश्मि देसाई ने साल 2011 में टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू के साथ शादी की थी जिनसे उनका साल 2016 में तलाक भी हो गया था 

रश्मि बताती हैं कि नंदिश उनके आज भी अच्छे दोस्त हैं 

रश्मि देसाई का असली नाम शिवानी देसाई है जो एक गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती हैं 

टीवी पर काम करने के दौरान इन्होंने अपनी प्रोफाइल में पहले दिव्या देसाई नाम रखा था बाद में रश्मि देसाई रखा जिससे वो फेमस हुईं 

रश्मि देसाई के अफेयर के किस्से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रहे लेकिन 'बिग बॉस 13' में उन्होंने साफ किया था वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं 

शो के बाहर आने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त थे 

इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई के 5.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं 

यहां वो वेस्टर्न ड्रेस, इंडियन ड्रेस जैसे अलग-अलग आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं 

फैंस को वो अपने नये शोज या फोटोशूट के अपडेट्स देती रहती हैं 

रश्मि देसाई अब 38 साल की हैं और उनकी वो खुद को सिंगल बताती हैं 

सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद भी करते हैं