Viral

इस देश में सबसे ज्यादा होता है पुरुषों का Rape

By Khushi Srivastava

July 31, 2024

क्या आप उस देश के बारे में जानते हैं जहां महिलाओं से ज्यादा पुरुषों का रेप होता है

Source: Pexels

हम बात कर रहे हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान की, यहां महिलाओं से ज्यादा रेप लड़कों का होता है

इनमें से ज्यादातर कम उम्र के बच्चे होते हैं

कई मामलों में तो पीड़ित के रिश्तेदार या जानने वालें ही उनका यौन शोषण करते हैं

पुरुषों से रेप को लेकर दुनिया में ज्यादातर देशों में कोई ठोस कानून नहीं बनाए गए है

कुछ देशों में तो पुरुषों के साथ हुए रेप को रेप माना भी नहीं जाता है

एक सर्वे की माने तो इराक़ में भी महिलाओं की तुलना पुरुषों के साथ यौन शोषण की घटना ज्यादा होती है

पाकिस्तान की एक सिक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में बाल शोषण की 1,390 घटनाएं दर्ज की गईं थीं

इनमें 70 प्रतिशत यानी 959 रेप लड़कों के साथ ही हुआ था