BOLLYWOOD

Rani Mukherjee Saree Look: इस नवरात्रि एक्ट्रेस के परफेक्ट 7 साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

By PRIYA MISHRA

SEP 27, 2024

रानी मुखर्जी ने इधर फिर से बॉलीवुड के गलियारों में आना-जाना शुरू कर दिया है फिर चाहे दुर्गा पूजा हो या किसी फिल्म का प्रीमियर

 आज हम आपको रानी मुखर्जी के साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे देख आप रीक्रिएट कर सकती हैं 

रानी मुखर्जी का यह रेड बनारसी साड़ी लुक कमाल का है इसे परफेक्ट लुक देने के लिए उन्होंने हेवी गोल्डन जूलरी पहनी है

हेवी नेकपीस और लरी वाले स्टड के साथ उनकी नोजपिन खूबसूरत दिख रही है

रानी मुखर्जी का यह लुक मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल टच वाला है

इस व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को उन्होंने बंगाली स्टाइल से पहना है और इसके सतह रेड ब्लाउज पेयर किया है

रानी ने यहां पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसका बॉर्डर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वाला है

रानी का यह लुक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड जैसा है लाइट गोल्डन साड़ी का बॉर्डर डार्क गोल्डन में है और ब्लाउज बॉर्डर से मैच करता हुआ है