BOLLYWOOD
Rani Mukerji Red Saree Look:
बेहद सुंदर है रानी का रेड साड़ी लुक, आप भी लें इंस्पिरेशन
By PRIYA MISHRA
SEP 17, 2024
रानी मुखर्जी के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है और इसका सबूत बार-बार दिखाई देता है
एक्ट्रेस का हर एक लुक इंटरनेट पर शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगता है
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बंगाली ब्यूटी हैं उनके फीचर्स से लेकर भूरी आंखें त
ो उनकी इस खूबसूरती को दोगुना कर देती हैं
ऐसे में जब ये अदाकारा तैयार होकर कहीं पहुंचती है,तो सबका ध्यान उनकी ओर खिंचा चला जाता है
ऐसा ही तब भी हुआ जब रानी सिंदूर खेला करने के लिए एक्ट्रेस रेड साड़ी पहन पहुंची थी
रेशम के धागों से तैयार साड़ी और सोने के जेवर पहनी रानी मुखर्जी पूरी तरह से मस्ती
में डूबी नजर आई
लुक्स से लेकर चेहरे की खुशी मिलकर ऐसा नजारा बना रहे थे कि रानी पर से नजरें हटाना नामुमकिन हो जाए
एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं
तस्वीर में रानी मुखर्जी काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं
मिनिमल मेकअप और रेड लिप्सटिक लगाकर एक्ट्रेस ने लुक कम्प
्लीट किया हैं
Anushka Sen Latest Pics: एक्ट्रेस के स्टाइलिश आउटफिट पर फिदा हो जाएंग
े आप, देखें खूबसूरत तस्वीरें
NEXT STORY