BOLLYWOOD

Rakul Preet Singh: स्टाइलिश लुक पाने के लिए रकुल के इन लुक्स से लें आइडियाज

By PRIYA MISHRA

OCT 10, 2024

नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मी रकुल प्रीत सिंह साउथ इंडियन व बॉलीवुड मूवीज में कई सुपरहिट मूवीज में नजर आ चुकी है

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत में मॉडल के रूप में की और फिर धीरे-धीरे अपने सपनों को साकार किया

आज लोग रकुल प्रीत सिंह को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं जानते हैं, बल्कि वह कई लड़कियों की स्टाइल इंस्पिरेशन भी हैं

रकुल खुद को इतना खूबसूरती के साथ स्टाइल करती हैं कि बस देखने वाला उन्हें देखता ही रह जाए

इस लुक में रकुल ने लाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है

 इस लुक में रकुल ने सिल्वर कलर के काउल नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को स्टाइल किया है

इस लुक में रकुल ने मल्टीकलर ब्लेजर के साथ ब्लू पैंट को स्टाइल किया है, जबकि फुटवियर में उन्होंने मस्टर्ड येलो पम्पस हील्स पहने हैं

इस लुक में रकुल ने ब्राउन वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसमें हॉल्टर नेक और सीक्वेंस स्टाइल देखने में बेहद ही अच्छे लग रहे है

रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को डे टाइम आउटिंग से लेकर पार्टीज तक में आसानी से कैरी किया जा सकता है

 इस लुक में रकुल ने नियॉन ग्रीन कलर के ट्यूब कोरसेट स्टाइल टॉप के साथ व्हाइट कलर के ट्राउजर को पेयर किया है