BOLLYWOOD
Rakshabandhan Outfits:
इस रक्षाबंधन जरूर ट्राई करें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के ये खास आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
AUG 11, 2024
इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम खान के आउटफिट ट्राई कर सकते हैं.
सारा और इब्राहिम हर आउटफिट में स्टाइलिश नजर आते हैं, ऐसे में आप इन दोनों भाई बहन के ये खास आउटफिट पहन सकते हैं
इस रक्षाबंधन पर भाई इब्राहिम की तरह ब्लू कुर्ता पजामा पहन सकता है, तो वहीं बहनें रेड कलर का फ्रॉक पैंट पहन सकती है
सारा अली खान और इब्राहिम की तरह दिखने के लिए भाई व्हाइट कुर्ते पजामे के साथ बहन ब्लू कलर का अनारकली सूट पहन सकती हैं
सारा और इब्राहिम का ये आउटफिट भी आप दोनों भाई बहन ट्राई कर सकते हैं
इसे पहनने के बाद हर कोई आप दोनों की तारीफ करने लगेगा
सारा और इब्राहिम का ये आउटफिट आपके रक्षाबंधन को खास और यादगार बना देगा
आप दोनों भाई बहन सारा और इब्राहिम का ये लुक ट्राई कर सकते हैं
NEXT STORY
Kalidar Suit Desi
gns: अनारकली से लेकर अंगरखा डिजाइन में मिल जाएंगे कलीदार सलवार-सूट डिजाइंस