Lifestyle

Rakshabandhan 2024: मेहमानों के लिए बनाएं पनीर से बने ये Snacks

By Simran Sachdeva

August 13, 2024

रक्षाबंधन के दिन सभी घरों में मेहमानों का आना-जाना तो लगा ही रहता है

Source : Google images

हर कोई अपने मेहमानों के स्वागत के लिए तरह-तरह की खाने की चीज़े तैयार करता है 

ऐसे में आप उनके लिए घर पर ही पनीर से बने ये स्नैक्स तैयार कर सकती है 

घर पर आए मेहमानों के लिए आप पनीर कचौरी बना सकते हैं

पनीर पॉपकॉर्न में आपको पनीर को सीज़न करना है और इसे बैटर में लपेटकर तलना है

इसके अलावा, आप घर पर पनीर टिक्का सैंडविच बना सकते हैं

मसालेदार स्नैक्स बनाना चाह रही है तो चिली गार्लिक पनीर ट्राई करें

शाम के लिए स्नैक्स में तंदूरी पनीर पकोड़ा तैयार किया जा सकता है