Lifestyle
By Simran Sachdeva
August 12, 2024
नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी और खोया डालें और खोए को नॉर्मल होने तक भूनें
Source : Google images
फिर इसे आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें. इसमें नारियल मिलाएं और एक तरफ रख दें
अब एक कप पानी में एक बूंद डालकर देखें, जब पानी पर एक बार में सेट हो जाए
जब मिश्रण सेट होने लगे तो एक घी लगी प्लेट लेकर मिश्रण को पलटें और इसे सेट होने दें
फिर आप एक चाकू लेकर अपने हिसाब से किसी भी आकार में बर्फी के पीस निकाल लें