BOLLYWOOD
Raksha Bandhan Traditional Looks:
लहंगे से लेकर साड़ी और सूट तक, राखी पर अनन्या पांडे की तरह पहनें ये आउटफिट्स
By ANJALI DAHIYA
AUG 12, 2024
राखी पर आप अनन्या पांडे की तरह पर्पल लहंगा कैरी कर सकती हैं
पर्पल एंड गोल्डन कलर के लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है
उन्होंने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को माथे पर छोटी सी बिंदी, झुमके, नेकपीस, ब्रेसलेटस, रिंग्स और हील्स के साथ कंपलीट किया है
अनन्य पांडे ने इस फोटो में न्यूड टोन वाला शिमर रफल डिज़ाइन साड़ी पहना है
एक्ट्रेस इस फोटो में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. साड़ी के साथ ट्रेट कट मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है
अनन्या पांडे पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
अगर आप राखी के त्योहार पर थोड़ा सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो अनन्या पांडे का ये लुक भी परफेक्ट है उन्होंने रेड अनारकली सूट कैरी किया है
इस बार राखी पर आप भी अनन्या पांडे की तरह स्टाइलिश लुक्स कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस इस फोटो में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं