BOLLYWOOD

Raksha Bandhan Outfits: इस राखी ट्राई करें ये ट्रेंडी व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सूट, इस तरह करें स्टाइल

By PRIYA MISHRA

AUG 12, 2024

इस राखी पर बहनें फ्लोरल अनारकली सूट पहन सकती है नए पैटर्न में ये ड्रेस काफी ट्रेंडिंग है

ये लाइटवेट और खूबसूरत डिजाइन के सूट है जो इस मौसम के लिए भी परफेक्ट हैं

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सूट वियर कर सकती हैं

इस सूट का फैब्रिक चंदेरी में है और दुपट्टा ओर्गंज़ा सिल्क में हैं

इस आउटफिट के साथ सिल्वर कलर के झुमके स्टाइल कर सकती हैं

यह सूट आसानी से बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप इस तरह का सूट खरीद सकती हैं

आपको 1000 से कम कीमत में मिल जाएंगे वहीं इस सूट को आप किसी दर्जी के पास से अपने हिसाब से सिल्वा भी सकती हैं

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो इस तरह का कॉटन वाले फ्लोरल प्रिंट सूट वियर कर सकती हैं

अगर आप इस तरह के सूट को पहनती हैं तो आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी

इन दिनों इस तरह का अनारकली सूट भी काफी ट्रेंड में हैं आप इसे ट्राई कर सकती हैं