By Ritika
Aug 12, 2024
इस वर्ष भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन सभी नए-नए कपड़े पहनते हैं और अच्छे से तैयार होती है
Source-Pexels Source-Google Images
बहनें इस दिन अपने भाई को टीका लगाती हैं, राखी बांधती है और इसके बदले भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं
बाजारों में यूं तो आपको कई तरह की राखी मिल जाएगी लेकिन अगर आप अपने भाई के लिए खुद राखी बनाना चाहती हैं तो यहां आपको ऊन से सुंदर राखी बनाने की टिप देने वाले हैं
अपनी पसंदीदा कलर के ऊन की 10-12 डोरी लें लें। एक छोर को बांध दें फिर चोटी की तरह थोड़ा लूज गूंथ लें
फिर दूसरे छोर को भी बांध दें, बाकी बचे ऊन को काट दें और चोटी को रोल करते हुए गोल सा फूल जैसा बना लें, ये बिल्कुल फूल की तरह लगेगा
इसके बीच में आप सफेद रंग की एक मोती टांक दें। अब ऊन की एक डोरी में 6-7 वाइट रंग की छोटी मोतियों को सुई की मदद से डालें। इसे उस फूल में सुई से टांक दें
ये हाथों में राखी को बांधने के लिए एक डोरी है। अब दूसरे साइड भी छोटी वाइट मोतियों को ऊन में सुई से डाल दें। लेकिन मोतियों को डोरी में थोड़ा गैप देकर डालें
इसी तरह से आप अलग-अलग रंगों के ऊन से कुछ ही मिनट में बेहद आसान और खूबसूरत राखी घर पर बना सकती हैं