BOLLYWOOD

Raksha Bandhan 2024: हर कोई उतारेगा नजर, राखी पर पहनें हिना खान से इंस्पायर ये लेटेस्ट सूट डिजाइन

By ANJALI DAHIYA

AUG 14, 2024

अगर आप सिंपल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको वीनेक फ्लोरल अनारकली सूट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए 

इसे पहनकर आप बिजलियां गिरा सकती हैं, साथ में मेचिंग दुपट्टा आपके लुक को कंप्लीट कर देगा

अगर आप भी इस साल राखी पर सूट पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको हिना के इस प्यारे से चिकनकारी अनारकली सूट को ट्राई करना चाहिए 

इसके साथ लाइट मेकअप और हैवी झुमके पहनकर लुक और भी स्टाइलिश लगेगा 

एंब्रायड्री वर्क वाला ये पिंक नायरा कट सूट भी राखी के त्योहार के लिए परफेक्ट है 

इसके साथ दुपट्टा और सिल्वर ज्वेलरी आपके लुक में चार-चांद लगा देगी 

इसके साथ आप हिना की तरह चोकर ज्वैलरी भी स्टाइल कर सकती हैं 

बोटनेक और फुल स्लीव वालाये क्लासी सूट पहन हिना बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं 

एक्ट्रेस ने सूट के साथ सिल्वर लेसवर्क वाली शरारा पेंट लुक कैरी की है, जो लुक में चार-चांद लगा रही हैं 

आप न्यूड मेकअप के साथ ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं