Social
Raksha Bandhan 2024:
रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं
आरती
की
थाली
By Khushi Srivastava
Aug 12, 2024
रक्षा बंधन आने को है ऐसे में यहां जाने की भाई के लिए आरती की थाली कैसे सजाएं
Source: Google Images
एक साफ और सुंदर थाली लें और उसमें एक दीया या तेल का दीपक रखें
राखी को थाली के बीच में सजाएं
थाली में कुछ मिठाइयाँ जैसे लड्डू, जलेबी या बर्फी रखें
रोली, अक्षत और चंदन के लिए छोटे कटोरा लें और उसे थाली में रखें
कुछ ताजे फूल की पंखुड़ियाँ सजाएं
थाली में एक कटोरी पानी भी रखें, जो संस्कारिक परंपरा का हिस्सा है
थाली में एक धूपबत्ती रखें, जो पूजा की सजावट को पूरा करती है
Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को दें ये तोहफे
NEXT STORY