BOLLYWOOD
Rakhi Saree Looks:
राखी पर दिखेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक, ये पिंक साड़ियां करें कैरी
By ANJALI DAHIYA
AUG 04, 2024
ब्लश पिंक कलर की नेट साड़ी के साथ तृप्ति ने व्हाइट डीप नेक ब्लाउज पहना है
उनकी साड़ी में छोटे छोटे फूलों का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है
इसके साथ ही, बॉर्डर को सफेद सेक्विन लेस से सजाया गया है
आप इस साड़ी कोमिनिमल एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं
अगर आप राखी के अवसर पर कुछ सिंपल लेकिन बेहद ही एलीगेंट आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो कियारा की तरह पिंक साड़ी को स्टाइल किया जा सकता है
इस पिंक साड़ी के साथ प्रिंटेड या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को खास बनाएं
रेड और पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में आलिया भट्ट का लुक काफी क्लासी लग रहा है
स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ आलिया ने कानों में सिल्वर झुमका झुमका पहना है और माथे पर बिंदी लगाई है
ब्लू और पिंक कलर की बांधनी सिल्क साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने जरी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है
उनके साड़ी के बॉर्डर को गोल्डन चौड़े लेस से सजाया गया है, ये साड़ी लुक भी राखी के लिए परफेक्ट है
NEXT STORY
Banarasi Suits: हरियाली तीज के मौके पर बेस्ट रहेंगे बनारसी सिल्क सलवार-सूट के ये नए डिजाइन