BOLLYWOOD
Rajwadi Jewellery:
महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें फेमस रजवाड़ी ज्वैलरी
By PRIYA MISHRA
JULY 22, 2024
यह मोती हार लेयर्ड लुक में है जिसमें चोकर और तीन लड़ी वाला एक और नेकलेस है
हरी मोतियों के साथ यह पेंडेन्ट वाला हार बहुत खूबसूरत है यह रॉयल लुक देने में सबसे आगे है
पोलकी वाला यह चोकर हरी मोतियों के साथ बहुत सुन्दर दिख रहा है
इसे आप साड़ी लहंगा और सूट सबके साथ पहन सकती हैं
मोतियों वाला यह इयररिंग बड़े साइज के पर्ल ड्रॉप
के साथ बहुत सुन्दर है इसे आप इंडियन के साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी पहन सकती हैं
सफेद मोतियों के साथ यह पोलकी सेट बहुत राजसी लुक में है
बारीक मोतियों वाली यह इयररिंग्स बहुत प्यारे लुक में है इसे पहनने के बाद हार
की जरूरत नहीं महसूस होगी
डायमंड वर्क वाला यह चोकर बारीक मोटीईऑन के साथ गजब ढा रहा है
मैट गोल्ड जूलरी इन दिनों ट्रेंड में है इस लिहाज से यह नेकलेस
परफेक्ट है
बारीक मोतियों वाला यह चोकर लूप डिजाइन में काफी शानदार दिख रहा है
हाथी डिजाइन वाला यह चोकर मोती डायमंड और मैट गोल्ड कॉम्बिनेशन में
सबसे हटके है
Sawan Mehndi Design: सावन में हाथों पर लगाएं ये शिव-पार्वती के खूबसूरत डिजाइन
NEXT STORY