BOLLYWOOD

Rajputi Look For Dussehra: दशहरा पूजन में ट्राई करें ये पांच राजपूती लुक

By PRIYA MISHRA

OCT 12, 2024

विजय दशमी पर सभी के घरों में भगवान श्री राम की विशेष पूजा की जाती है

आज हम आपको दिखाएंगे ट्रेंडिंग जेंट्स एंड लेडीज राजपूती लुक्स, जिनको कैरी कर आप बेहद खास लगेंगे

बाई सा का शाही अंदाज इस दशहरा के त्योहार पर अगर आप खास दिखना चाहती हैं, तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है

इस खास राजपूती लुक में गीतांजलि किसी महारानी की तरह शाही दिख रही हैं

अगर आप भी इस वीरता के रंग में रंगना चाहती हैं तो रक्षा राजपुरोहित का ये खास लुक आपने मन को भाने वाला है

टील कलर काफी रॉयल कलर्स की श्रेणी में आता है, इस शानदार कलर की ब्राइटनेस में रंगी ये राजपूती पोशाक बेहद खूबसूरत है

इस खास लुक में राज ने पिस्ता ग्रीन कलर के बंद गले पर गोल्डन नेक पीस और मल्टी कलर साफा कैरी किया है

 भूपेंद्र सिंह झाला का ये रॉयल रेड लुक राजसी है, जिसे कैरी कर आप भी ऐसे ही खास दिख सकते हैं