Business
By Aastha Paswan
July, 08, 2024
Source: Google
त्योहारी सीजन में रेलवे में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.
हर रूट की ट्रेनों की हर कैटेगरी में भारी वेटिंग होती है, हालांकि, अब ये परेशानी दूर होने वाली है.
रेलवे ने एक ऐसा प्लान बनाया है कि वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो जाएगा
रेलवे ने 2026 तक 10,000 स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है.
इसके अलावा 5000 जनरल डिब्बे भी ट्रेनों में लगाए जाएंगे.
उम्मीद है कि इससे वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो जाएगा.
इन कोच के जुड़ने के बाद ट्रेनों में 72,000 सीटें बढ़ जाएंगी.
रेलवे वेटिंग टिकट की समस्या को खत्म करने के लिए नए कोच बना रहा है.