BOLLYWOOD
Rahul Vaidya Daughter Birthday:
राहुल-दिशा ने बेटी नव्या के बर्थडे काफी धूमधाम से किया सेलिब्रेट, देखें तस्वीरें
By PRIYA MISHRA
SEP 22, 2024
सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमान की लाडली बेटी नव्या अब 1 साल की हो चुकी है
ऐसे में कपल ने खास दोस्तों और परिवार के साथ बेटी का पहला बर्थडे बहुत ही धूमधाम से बर्थडे
सेलिब्रेट किया
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बेटी के पहले बर्थडे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं
इन तस्वीरों में कपल की बेटी नव्या वैद्य एकदम बॉर्बी डॉ
ल वाले लुक में नजर आ रही है
बर्थडे गर्ल ने पिंक गाउन पहना है जो तस्वीर में केक खाती नजर आ रही है
राहुल औऱ दिशा ने नव्या का पहला बर्थडे बार्बी थीम पर सेलिब्रेट किया ह
ै
दिशा भी अपनी बेटी के बर्थडे पर पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आई राहुल इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे
एक फोटो में कपल की बेटी अपनी दादी के साथ पोज देती भी नजर आई हैं
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, ‘हमारी छोटी राजकुमारी को पहला जन्मदिन मुबारक हो और नव्या को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को धन्यवाद’
राहुल वैद्य और दिशा परमान ने 21 जुलाई साल 2021 में शादी की थी
Rubina Dilaik Latest Photos: साड़ी में बला की खूबसूरत लगती ह
ैं एक्ट्रेस, यूनिक ब्लाउज के साथ करती हैं स्टाइल
NEXT STORY