BOLLYWOOD

Roadies की वजह से Raghu Ram की टूटी शादी 

By PRIYA MISHRA

APR 11, 2024

एंकर और एक्टर रघु राम ने हाल में 'रोडीज' को लेकर अपना दर्द बयां किया है

उन्होंने कहा कि वह शो से तंग आ गए थे और इसीलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया थ

रघु राम ने बताया कि इस शो की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर पड़ रहा था

उन्होंने कहा कि जब वह और उनके भाई राजीव लक्ष्मण 'एमटीवी रोडीज' से बाहर निकले तो यह शो खत्म हो गया

रघु राम ने कहा रोडीज के कारण और आसपास के क्रेज के कारण मेरा जीवन बहुत उथल-पुथल से गुजर रहा था

मेरी शादी सफर कर रही थी और आखिरकार मेरा तलाक हो गया

मेरा मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य और बाकी सब कुछ खराब हो रहा था

उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया, एक दिन भी मुझे इस शो से दूर चले जाने का अफसोस नहीं हुआ

रघु राम ने बताया कि वह इस शो से ऊब चुके थे, तंग आ चुके थे

उन्होंने कहा कि एमटीवी जिस तरीके से शो को बनवाना चाहता था, उसके साथ वह तैयार नहीं थे

रोडीज में वापस जाने के सवाल पर रघु राम ने कहा नहीं ऐसा नहीं होगा

उन्होंने ने कहा अब वह वो वाला 'रोडीज' नहीं रहा,अब वह पूरी तरह से एक अलग शो बन गया है

मेरे और राजीव के शो छोड़ने के बाद वह शो खत्म हो गया और वह फॉर्मेट भी खत्म हो गया

रघु और राजीव ने 2014 में रोडीज शो छोड़ दिया था