BOLLYWOOD
Radhika Merchant Outfits:
अगर आप भी हैं होने वाली दुल्हन तो आप भी ट्राई कर सकती हैं राधिका मरचेंट का यह ब्राइडल लुक
By Arpita Singh
JUL 16, 2024
अगर आपकी भी शादी होने जा रही है तो ऐसे में आप अच्छे-अच्छे आउटफिट्स की तलाश में होंगे
आज हम आपको राधिका मरचेंट के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं
यही नहीं अगर आप यह आउटफिट्स पहनेगी, तो दूल्हा खुद आपको देखता रह जाएगा
आइए जानते हैं ऐसी कौन सी ड्रेस है, जिसे आप अपनी शादी में पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं
राधिका मरचेंट ने अपनी एक सेरेमनी के दिन एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी, जिसे आप ट्राई कर अपनी शादी में बवाल मचा सकती है
अगर आप लहंगा पहनना चाहती हैं, तो राधिका का यह गोटा पट्टी लहंगा ट्राई कर सकती है, यह एक राजस्थानी लहंगा है
इसके अलावा आप अगर चाहे, तो बालों को गूंध कर चोटी बना सकती हैं, इस लहंगे के साथ आप बहुत खूबसूरत दिखेंगे
अगर आप हल्दी सेरिमनी के लिए कुछ पहनना चाहती हैं, तो राधिका मरचेंट का यह हल्दी सेरिमनी वाला लुक ट्राई कर सकती हैं
अगर आप फेरे के समय लाल रंग का कुछ पहनना चाहती है, तो राधिका मरचेंट का यह लाल रंग वाला लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं
अगर आप कुछ युनीक लुक करना चाहती है तो राधिका की तरह इस वाइट लहंगे के साथ लाल रंग का एक दुपट्टा भी साइड से ओढ़े कर लुक को और उभार सकती हैं