BOLLYWOOD

Radhika Merchant Mother: नीता अंबानी से कम नहीं उनकी नई समधन, फैशन में देती है कड़ी टक्कर

By PRIYA MISHRA

AUG 21, 2024

नीता अंबानी की खूबसूरती और फैशन की तारीफ तो हर जगह होती है

नीता अंबानी की समधन यानी कि छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मां शैला विरेन मर्चेंट भी फैशन में कम नहीं है

यहां आप अनंत अंबानी की बिजनेस वूमन सास के जबरदस्त फैशनेबल लुक को देख सकते हैं

शैला विरेन मर्चेंट एक बिजनेस वूमन है वह अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियों में निदेशक पद पर हैं

बिजनेस के साथ ही शैला विरेन मर्चेंट का फैशन सेंस भी बहुत जबरदस्त है

शैला विरेन का स्टाइल जितना शानदार है, उतना ही उनकी सादगी भी आकर्षक है

शैला विरेन मर्चेंट की खूबसूरती सिर्फ उनके फैशन के प्रति लगाव से नहीं बल्कि उनकी सादगी से भी झलकती है

राधिका मर्चेंट की मां का हर एक लुक सादगी और सोफिस्टिकेटेड का शानदार मिश्रण होता है

शैला विरेन मर्चेंट अक्सर साड़ी, सूट और एथनिक गाउन पहनती हैं, जिन्हें वह अपने व्यक्तिगत ट्विस्ट के साथ पेश करती हैं