BOLLYWOOD
Radhika Merchant Bridal Looks:
पानेतर घाघरे से लेकर बनारसी लहंगे तक में बेहद खूबसूरत लग रही है राधिका मर्चेंट
By ANJALI DAHIYA
Jul 14, 2024
राधिका मर्चेंट ने विदाई लुक के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा स्टाइल किया है
इस बनारसी ब्रोकेड लहंगे पर कारचोबी वर्क किया गया है
रेड और गोल्डन कलर के इस ट्रेल दुपट्टे को लुक के साथ स्टाइल किया गया है
ब्राइडल लुक के लिए राधिका ने ऑफव्हाइट और रेड कलर के इस खूबसूरत घाघरे को पहना है
स खास मौके पर राधिका ने डिजाइनर अबू जनि संदीप खोसला का डिजाइनर घाघरा पहना है
इस घाघरे को पानेतर डिजाइन कहा जाता है
हीं इसमें सीक्वेन, फ्लोरल, ताम्बा टिक्की और लाल रेशम की कारीगिरी करके तैयार किया गया है
वील के लिए जाली और कट वर्क ट्रेल वर्क किया गया है
इसमें जारदोजी वर्क किया गया है, इसकी लेंथ 80 इंच लंबी हैं
दुपट्टे के लिए टिश्यू फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है
इसके अलावा राधिका मर्चेंट बारात में डांस करती हुई नजर आईं थी और इस लुक के लिए राधिका ने हॉट पिंक कलर का लेस वर्क वाला लहंगा स्टाइल किया है
NEXT STORY
Suit Designs: बेहद स्टाइलिश हैं चौड़े घेरे वाले सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस