Viral

Punishment For Rapists: रेप पर मिलती है इन देशों में सख्त सजा

By Ritika

Aug 20, 2024

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है। सभी लोग ऐसा करने वालों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं

Source-Pexels Source-Google Images

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किन देशों में रेपिस्टों को सबसे सख्त सजा मिलती है? आइए जानते हैं

कतर में रेपिस्ट को पत्थर मारकर मौत के घाट उतारा जाता है। साथ ही उसके हाथ, पैर और गुप्तांग भी काट दिए जाते हैं

साउथ कोरिया में बलात्कार करने वाले को पुलिस गोली मार देती है

इराक में आरोपियों को तबतक पत्थर से मारा जाता है जब तक वह मर न जाएं

सऊदी अरब में रेपिस्ट का सिर कलम कर दिया जाता है

चीन में रेप करने वाले दोषी का गुप्तांग काट दिया जाता है। वहीं, कई मामलों में सीधे मौत की सजा दी जाती है

नीदरलैंड में बिना किसी की अनुमति के किसी को किस करना भी दुष्कर्म माना जाता है। इस देश में रेप के लिए 4 साल से 15 साल तक की जेल की सजा मिलती है

अफगानिस्तान में रेप करने पर तुरंत मौत के घाट उतार दिया जाता है। उन्हें 4 दिन के अंदर ही गोली मार दी जाती है