Priyanka-Nick Liplock: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने किया लिपलॉक तो शर्मा गईं मालती मैरी
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं
इस दौरान वे ब्राउन कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नजर आईं वहीं निक को ब्लू डेनिम लुक में देखा गया
इस दौरान वे ब्राउन कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नजर आईं वहीं निक को ब्लू डेनिम लुक में देखा गया
एक और तस्वीर में मालती मैरी को स्टेज पर माइक लेकर परफॉर्म करते देखा गया
व्हाइट कलर की फ्लोरल फ्रॉक पहने और हेडफोन लगाए वे बेहद क्यूट दिख रही थीं
एक फोटो में निक जोनस बेटी मालती मैरी के हाथ में माइक पकड़ाते भी देखे जा सकते हैं
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रियंका वे लिखा- 'मंडे की रातें इतनी मजेदार नहीं होनी चाहिए
प्रियंका आखिर में लिखती हैं- 'यहां वापस आकर अपने पति और उनके भाइयों को अपनी बेटी, परिवार और दोस्तों के साथ परफॉर्मेंस करते देखना एक कंपलीट साइकल है. जिंदगी अच्छी रही.'