Auto
65 हजार से कम की कीमत
, ये है सबसे सस्ता
Electric Scooter
By Khushi Srivastava
Aug 04, 2024
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है और बजट कम है तो खरीदें 65 हजार रुपये से भी कम की कीमत में बढ़िया रेंज वाला Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर
Source: Google Images
ये स्कूटर LED डे रनिंग लाइट्स, कीलेस एंट्री के लिए बटन, क्रोम वर्क और LED हेडलैंप लैस है
एक बार फुल चार्ज पर Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है
बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल फुटरेस्ट, लंबी सीट, 18 लीटर का स्टोरेज और बैक रेस्ट सपोर्ट भी मिलता है
इतना ही नहीं स्कूटर में रेडियो FM, 3 राइडिंग मोड्स- इको स्पोर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे
कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 64 हजार 999 रुपये है
अलग-अलग राज्यों में कीमत अलग-अलग हो सकती है
लॉन्च हो गई
Mahindra
की
XUV 3X0
Read Next