Lifestyle

घर पर आसानी से तैयार करें 5 मिनट में बनने वाली ये स्वादिष्ट डिश 

By- Yogita Tyagi

August 09, 2024

यदि आप  कुछ अलग और चटपटा खाना की चाहत रखते हैं तो बहुत कम टाइम में बनकर तैयार होने वाली इस टेस्टी रेसिपी को जरूर ट्राई करें 

Source: Google Images

बहुत सारे लोग शाम को 4 बजे या उसके आस पास चाय के साथ कुछ स्वादिष्ट और चटपटा खाने की इच्छा रखते हैं 

Source: Google Images

इसलिए आप बहुत कम समय में एक ऐसी  डिश बनाते हैं जो कम टाइम में बहुत जल्दी बन जाये 

Source: Google Images

तो कम समय में स्वाद के सेहत बनाने के लिए आप पालक चीला रेसिपी ट्राई कर सकते हैं इससे आपकी सेहत को भी फायदा होगा

Source: Google Images

पालक चीला बनाने के लिए सबसे पहले आपको पालक पत्तों को धोकर बारीक काटना है इसके बाद इसे मिक्सर में पीसकर बारीक पेस्ट तैयार करे लें 

Source: Google Images

इसके बाद एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें बेसन, पालक पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, जीरा, धनिया, प्याज, नमक, हरी मिर्च डालकर अच्छा तरह घोल बना लें 

Source: Google Images

अब एक नॉन स्टिक तवा लेकर उसे गर्म करके इस घोल को उस पर ड़ालें अब इसे चम्मच की मदद से तवे पर अच्छी तरह फैलाकर दोनों साइड से सेंक लें 

Source: Google Images

याद रखें सेकनें से पहले तवे पर घी या तेल अच्छी तरह फैलाकर लगा लें जब चीला दोनों साइड से सुनहरे रंग का हो जाए तब इसे प्लेट में रखकर परोसें 

Source: Google Images