Lifestyle

इस आसान रेसिपी से तैयार करें ये स्पेशल कॉफी केक

By- Yogita Tyagi

August 24, 2024

कभी-कभी अचानक ही कुछ मीठा खाने का मन होने लगता है 

Source: Pinterest

उस दौरान घर में कुछ मीठा भी नहीं होता है 

Source: Pinterest

इस स्तिथि में आप घर पर ही स्पेशल कॉफी केक बना और खा सकते हैं 

Source: Pinterest

घर पर कॉफी केक तैयार करने के लिए आप यहां बताई गई आसान और टेस्टी रेसिपी को देख सकते हैं 

Source: Pinterest

बहुत ही कम समय में कुछ टेस्टी और मीठा बनाने के लिए यह कॉफी केक सबसे सही ऑप्शन है 

Source: Pinterest

कॉफी केक तैयार करने के लिए एक बड़े बर्तन में दही, कॉफी पाउडर, तेल, दूध और वनीला एसेंस डालकर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें 

Source: Pinterest

एक अलग बर्तन लेकर उसमें मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को छानें अब दोनों मिश्रण को एक साथ मिक्स करें 

Source: Pinterest

अब आपका बैटर तैयार है इसे एक ग्रीस किए हुए बेकिंग टिन में डालें इसके बाद ओवन में 30-35 मिनट तक बेक करें हल्का ब्राउन होने पर बाहर निकाल लें 

Source: Pinterest

अब यह टेस्टी कॉफी केक बनकर तैयार है इसे ठंडा होने के बाद परोसें और खुद भी खाएं 

Source: Pinterest

यदि आप केक को ज्यादा टेस्टी बनाना चाहते हैं तो इसमें किशमिश, बादाम या चॉकलेट चिप्स ऊपर से गार्निश करें

Source: Pinterest

यदि आप ओवन का इस्तेमाल नहीं करते तो आप यह केक को कुकर में भी बेक कर सकते हैं  

Source: Pinterest