Lifestyle

घर पर तैयार करें Tasty मसाला डोसा

By Khushi Srivastava

Sept 11, 2024

1 कप चावल और 1/4 कप उड़द दाल को भिगोएं, पीसकर बैटर बनाएं, और फरमेंट करें

Source: Pinterest

तवे पर थोड़ा तेल लगाकर मध्यम आंच पर गरम करें

बैटर तवे पर डालें और गोल आकार में फैलाएं

क्रिस्पी होने तक सेंकें 

डोसा के एक किनारे पर आलू का मसाला रखें और रोल करें

डोसा को प्लेट पर निकालें

नारियल की चटनी, सांभर के साथ सर्व करें 

गरमागरम डोसा का आनंद लें