Lifestyle

चुटकियों में तैयार कीजिए अपने होंठो के लिए Homemade Lipstick

By- Khushboo Sharma

Aug 21, 2024

लड़कियों को मेकअप करना बेहद ही पसंद होता है और लिपस्टिक न लगाएं तो मेकअप बहुत ही अधुरा-अधुरा सा नजर आने लगता है

लड़कियों के मन में लिपस्टिक का जुनून काफी रहता है अपने रंग के अनुसार लिपस्टिक को लगाना चाहिए  

आज आपको बताते हैं आप घर पर ही लिपस्टिक को बनाकर अपने पैसों को बचा सकते हैं 

नारियल और लैवंडर ऑयल घर पर लिपस्टिक बनाने के लिए आपको नारियल और लैवंडर ऑयल को मिक्स करके लिपस्टिक बना सकते हैं

नारियल तेल और कोको पाउडर आपको नारियल तेल और कोको पाउडर, पेट्रोलियम जेली इन सभी को अच्छे से पिघला कर इसको आप बना सकते हैं

चुकंदर और शिया बटर चुकंदर और शिया बटर को साथ में पिघलाकर भी आप आसानी से बना सकते हैं आपके होठों को अंदर से हाइड्रेट रखने में ये काफी मददगार साबित होता है

स्वीट आलमंड ऑयल और चुकंदर पाउडर स्वीट आलमंड ऑयल और चुकंदर पाउडर को एकसाथ में पिघलाकर भी आप आसानी से लिपस्टिक बना सकते हैं

Disclaimer : ये स्टोरी केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।