Lifestyle

नवरात्रि व्रत में कूट्टू-पनीर के पकौड़े करें तैयार 

By Simran Sachdeva

October 2, 2024

अगर आप नवरात्रि पर उपवास रख रहे हैं तो घर पर कूट्टू-पनीर के पकौड़े बना सकते हैं

Source: Google images

आइए जाते हैं इसे बनाने की विधि 

इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा लें. अब इसमें सभी मसाले और नमक मिलाकर एक बैटर तैयार करें

इसके बाद पनीर लेकर इसके पतले चकौर पीस कर लें

दो पीस लें और एक पीस पर हरी चटनी लगाएं. वहीं, दूसरे वाले स्लाइस को इस पर रख दें

इसी तरह से सभी पनीर के पीस को तैयार कर लें. ऐसा करने के बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करें

अब आप तैयार बैटर में पनीर के पीस को डिप करें और गर्म तेल में फ्राई करें 

इसे क्रिस्पी और गोल्डन होने तक फ्राई करें. आप इन पकौड़ों को व्रत स्पेशल किसी भी चटनी या चाय के साथ खा सकते हैं