Lifestyle
By Simran Sachdeva
September 9, 2024
Source: Google images
इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लेकर उसपर पिज्जा सॉस फैलाएं
इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लें और इसमें स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालकर मिला लें
फिर सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर लगाएं और कददूकस हुआ मॉजरेला चीज डालें
अब ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फलेक्स छिड़के
इसके बाद आपको तवा गर्म करके बटर फैलाना है और ब्रेड स्लाइस को तवे पर सेंके
अब आप धीमी आंच पर 10-12 मिनट के लिए ढक दें. अब आपका ब्रेड पिज्जा तैयार है