Business

IGI Airport पर सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारी

By Aastha Paswan

June, 20, 2024

Google Images

देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बनेगा.

यह मॉल करीब 28 लाख वर्गफुट में बनाया जाएगा, जो सबसे बड़ा मॉल

अभी तमिलनाडु के कोच्चि में बना लुलु मॉल देश का सबसे बड़ा मॉल है.

कोच्चि के लुलु मॉल का आकार करीब 21.11 लाख वर्गफुट का है

इस तरह नया बनने वाला मॉल इससे भी 7 लाख वर्गफुट ज्यादा बड़ा होगा

नए मॉल के आसपास ऑफिस, रिटेल, फूड कोर्ट और एंटरटेनमेंट जोन बनेंगे.

इस तरह एयरपोर्ट के पास कुल 1.80 करोड़ वर्गफुट में निर्माण किया जाएगा.

यह एयरोसिटी साल 2029 तक पूरी तरह विकसित हो जाएगा.

इसमें 8 हजार कारों की पार्किंग होगी और 21,000 करोड की लागत आएगी.