BOLLYWOOD

Pragya Jaiswal Saree Looks: प्रज्ञा जायसवाल की तरह साड़ियां वार्डरोब में करें शामिल, हर फंक्शन में लगेंगी कमाल

By ANJALI DAHIYA

SEP 17, 2024

ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी के साथ प्रज्ञा जायसवाल ने मैजंटा कलर का ब्लाउज पेयर किया है 

एक्ट्रेस ने लेयर नेकलेस के साथ झुमके कैरी किेए हैं जो उनकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहे हैं 

सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बालों में गजरा लगाए प्रज्ञा जायसवाल का ये लुक वेडिंग से लेकर फेस्टिवल तक के लिए परफेक्ट लग रहा है 

एक्ट्रेस से ब्लाउज डिजाइन का आइडिया भी लिया जा सकता है 

ग्लिटर साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं और अगर ब्लैक कलर हो तो कमाल है

प्रज्ञा जायसवाल ने भी ब्लैक कलर की सीक्वेंस नेट की साड़ी वियर की है, जिसमें लाइट ग्लिटर वर्क है

एक्ट्रेस ने साथ में मिनिमल ज्वेलरी से लुक को पूरा किया है

प्रज्ञा जायसवाल हर आउटफिट को ग्रेसफुली कैरी करती हैं

आलमंड कलर की इस गोल्डन साड़ी में भी वह शानदार लग रही हैं

इस तरह की साड़ियां आपको पार्टी में बढ़िया लुक देती हैं

अपनी वार्डरोब में एक गोल्डन साड़ी शामिल करना अच्छा आइडिया है

ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में प्रज्ञा जायसवाल ब्यूटीफुल लग रही हैं

एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है तो वहीं गोल्डन पोटली बैग और गोल्डन जूती के साथ कंट्रास्ट क्रिएट किया है

साड़ी को रिच टच देने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग का एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है

प्रज्ञा जायसवाल की ये टिशू फैब्रिक साड़ी पेस्टल थीम पर तैयार की गई है

प्याजी कलर की साड़ी में मिलते-जुलते लाइट कलर से की गई फूल-पत्तियों की एंब्रॉयडरी काफी खूबसूरत लग रही है

जो लोग ज्यादा चटक-मटक पसंद नहीं करते हैं, उनके लिए प्रज्ञा जायसवाल की ये साड़ी परफेक्ट लुक देगी