BOLLYWOOD

Prachi Solanki : कौन हैं बला की खूबसूरत प्राची सोलंकी? जिनका हार्दिक पांड्या संग जुड़ रहा नाम

By ANJALI DAHIYA

Jul 15, 2024

प्राची सोलंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप विनर हार्दिक पांड्या संग कुछ फोटोज शेयर की हैं

 प्राची ने हार्दिक संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फैन गर्ल मोमेंट'

प्राची सोलंकी ने हार्दिक पांड्या संग एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह उनका हाथ पकड़े नजर आ रही हैं

उनके इस पोस्ट पर यूजर्स 'नई भाभी' लिखकर कमेंट कर रहे हैं

प्राची सोलंकी ने हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या संग भी फोटो शेयर की है

इतना ही नहीं, क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी एक फोटो में प्राची सोलंकी संग नजर आ रही हैं

प्राची सोलंकी एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट भी हैं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 500K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

उनका अपना खुद का ब्रांड PSOL by Prachi Solanki भी है

अब हार्दिक पांड्या के साथ फोटोज शेयर कर वो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं

प्राची सोलंकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

उनके इंस्टाग्राम पर 499 पोस्ट हैं, वह आए दिन अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं

वह बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज से भी मिल चुकी हैं

प्राची सोलंकी और हार्दिक पांड्या की साथ में फोटो देख सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं

प्राची ने इसे 'फैन गर्ल मोमेंट' बताया, यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं