Education
नए कानून के 5 ऐसे प्रावधान जो बढ़ाते हैं पुलिस की पावर
By Shubham Kumar
July 10,2024
21 दिसंबर 2023 को भारत की संसद ने मौजूदा क्रिमिनल कानूनों को बदलने के लिए तीन नए आपराधिक कानून पारित किये
इन्हीं कानून के तहत पुलिस को ऐसी कई शक्तियां दी गयी हैं आईये जानते हैं
1. पुलिस के निर्देश नहीं मानने पर गिरफ्तारी, मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना जरूरी नहीं
2. पुलिस रिमांड अवधि 15 से बढ़ाकर 90 दिन हुई
3. गिरफ्तारी के दौरान और कोर्ट में आरोपी को लगेगी हथकड़ी
4. आतंकवाद और देशद्रोह के प्रावधान को भारतीय न्याय सहिंता में किया गया शामिल
5. क्राइम के जरिए कमाई करने पर पुलिस कर सकेगी प्रॉपर्टी कुर्क