BOLLYWOOD
Potli Bags:
सेलिब्रिटीज की तरह आप भी आउटफिट के साथ कैरी करें पोटली बैग
By ANJALI DAHIYA
Jul 24, 2024
करिश्मा कपूर अपने आउटफिट को लेकर ट्रेंड में रहती हैं, लेकिन इनके बैग भी उतने ही ट्रेंडी है
इस तस्वीर में उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल किया है, इसके साथ उन्होंने ड्रेस के वर्क के डिजाइन के हिसाब से ही मैचिंग पोटली बैग को कैरी किया है
पोटली बड़ी है तो यह आउटफिट के साथ अच्छी लग रही है, साथ ही, इसमें एम्ब्राइडरी वर्क हो रखा है, जिसकी वजह से यह बैग ट्रेडिशनल टच दे रहा है
आप भी इसी तरह की पोटली को मार्केट से खरीदकर किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं
ऐसी पोटली आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी
अगर आप गोल्डन वर्क वाले कपड़ों को वियर कर रही हैं, तो इसके साथ नोरा फतेही जैसे पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं
इसमें उन्होंने एम्ब्राइडरी वर्क वाले गोल्डन पोटली बैग को लहंगे के साथ स्टाइल किया है
आप इसे चाहें तो साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं
यह छोटी और बड़े हर तरह के डिजाइन में मिल जाती है, तो इसमें सामान रखने में भी दिक्कत नहीं होती है
आप अगर किसी फंक्शन में आउटफिट वियर कर रही हैं, तो इसके साथ उर्मिला के डिजाइन वाली पोटली को स्टाइल कर सकती हैं
इसमें उन्होंने अपने आउटफिट से मैचिंग पोटली को कैरी किया है
इसमें नीचे की तरफ एम्ब्रॉयडरी वर्क हुआ है, तो ऊपर की तरफ वो सिंपल रखी गई है
समें पर्ल और स्टोन वर्क टेस्ल को भी लगाया गया है, इससे यह और भी फैंसी लग रही है
आप भी ऐसी ही मिलती-जुलती पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं
NEXT STORY
Suit For 45 Plus: सोनाली बेंद्रे की तरह 45 साल की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, ट्राई करें सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस