Technology
By Simran Sachdeva
August 28, 2024
फ्री टाइम में कई लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपना मनोरंजन कर लेते हैं
Source : Pexels
वहीं, कभी-कभी जानकारी लेने के लिए यूट्यूब वीडियो देखते हैं
ऐसे में अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है तो आपको अपना कंटेट किस टाइम पर पोस्ट करना चाहिए
ताकि वीडियो पर व्यू और लाइक भर-भरकर आए, तो आइए जानते हैं-
सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे, ऐसा टाइम है जब ज्यादातर लोग सक्रिय रहते हैं
वहीं, शाम में 3 बजे और 6 बजे वीडियो अपलोड करने का सही टाइम है
इसके अलावा, रात को 9 बजे और 11 बजे भी वीडियो अपलोड की जा सकती है
वीकेंड की बात करें तो ये समय थोड़ा बदल सकता है