Technology
By Khushi Srivastava
Oct 01, 2024
इंस्टाग्राम को आज के समय में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं
Source: Pinterest
लोग इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने के लिए Reels बनाते हैं
कई बार लोगों को यह नहीं पता होता कि रील्स पोस्ट करने का सही समय क्या है
वैसे तो इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने का कोई एक समय नहीं है
यह तय इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम करता है कि कौन सी रील वायरल होगी
लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो सुबह 6 से 9 बजे के बीच रील्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय है
दोपहर 12 से 2 बजे और शाम 6 से 8 बजे के बीच भी रील्स पोस्ट करने से उसपर अच्छी रीच आती है
यदि आप इंस्टाग्राम के ट्रेंड्स का ध्यान रखते हैं, तो आपकी रील वायरल हो सकती है
रील पर म्यूज़िक, फ़िल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट डालकर आप अपनी रील को आकर्षक बना सकते हैं