BOLLYWOOD

Popular Film Stars died at 40: Sushant Singh Rajput ही नहीं इन स्टार्स ने भी 40 की उम्र से पहले दुनिया को कहा अलविदा

By ANJALI DAHIYA

SEP 17, 2024

साल 1972 को 38 की उम्र में मीना कुमारी का निधन हो गया था 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत की वजह लिवर डैमेज बताया गया था 

साल 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था 

मधुबाला काफी समय से बीमार थीं और उनकी मौत की वजह कैंसर बताई गई थी 

साल 2013 को मुंबई में जिया खान की डेड बॉडी उनके घर से मिली थी 

25 की उम्र में जिया ने सुसाइड कर लिया था 

साल 2016 में प्रत्युषा बनर्जी की मौत उनकी 24 की उम्र में हो गई थी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी मौत की वजह भी सुसाइड ही थी 

साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनकी 34 की उम्र में हो गया था 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की डेथ सुसाइड से हुई लेकिन सीबीआई ने अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं सौंपी इसलिए उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई 

साल 1993 में दिव्या भारती का निधन उनकी 19 की उम्र में हो गया था 

दिव्या की डेथ उनके बालकनी से गिरने के कारण हो गई थी जिसे एक एक्सीडेंट बताया गया था 

साल 1964 में एक्टर गुरु दत्त का निधन उनकी 39 की उम्र में हो गया था 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुदत्त ने सुसाइड किया था 

1986 में स्मिता पाटिल की डेथ उनकी 31 साल की उम्र में हो गई थी 

पहले बच्चे को जन्म देने के कुछ दिनों के बाद स्मिता का निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ