viral
पूर्व P
M Atal BIhari
Vajpayee को
पाकिस्तानी
पत्रकार ने दिया था शादी का प्रस्ताव,
जानें वाजपेयी
ने
दहेज में क्या मांगा?
By Deva Abhishek
August 03,2024
दरअसल, यह बात 16 मार्च, 1999 की है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए थे
इसी दौरान अटल के प्रयासों से अमृतसर और लाहौर के बीच बस सेवा शुरू हुई थी
1999 में तत्कालीन पीएम वाजपेयी जब पाकिस्तान गए थे, वहां पर एक महिला पत्रकार ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा
महिला पत्रकार ने आगे कहा कि लेकिन मेरी एक शर्त है, आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर देंगे
अटल जी हंसे और हंसते हुए कहा कि मैडम, मैं भी आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी भी एक शर्त है
मुझे दहेज में पाकिस्तान चाहिए. अटल जी का जवाब सुनकर पूरा हॉल ठहाके मारने लगा
अगले दिन यह वाकया पाकिस्तान और भारत के अखबारों में भी छपा.