BOLLYWOOD
Plunging Neck Outfits:
स्टाइलिश प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान
By PRIYA MISHRA
SEP 19, 2024
प्लंजिंग नेकलाइन टॉप से लेकर गाउन तक कई डिफरेंट आउटफिट बॉलीवुड सेलेब्स और आम महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं
आज के समय में महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए हर जगह और फंक्शन में अलग-अलग डिज़ाइन और स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती
हैं
प्लंजिंग नेकलाइन टॉप से लेकर गाउन तक कई डिफरेंट आउटफिट बॉलीवुड सेलेब्स और आम
महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं
चलिए जानते हैं कि प्लंजिंग नेक आउटफिट को स्टाइल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है
आप अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आउटफिट में वी शेप को ही प्राथमि
कता दें
मार्केट में प्लंजिंग के साथ वी नेक वाले आउटफिट्स के काफी ऑप्शन आपको मिलेंगे
आपका बॉडी टाइप ओवर ग्लास है तो आप पर प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट काफी अच्छी लगेगी
प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट पहन रही हैं तो आपके पास यह ऑप्शन है कि आप उसकी डीपनेस के लुक को अधिक स्टनिंग बनाएं
आपने प्लंजिंग-नेकलाइन एथनिक आउटफिट पहना है,तो आप इसे दुपट्टे या एथनिक दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं
आप अपनी प्लंजिंग-नेकलाइन टी-शर्ट को जैकेट के साथ भी पेयर कर सकती हैं, जो इन दिनों काफी फैशन में है
Stylish Blouse Designs: माॅडर्न दुल्हन ट्राई करे ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, देसी साड़ी को देंगे क्
लासी और बोल्ड लुक
NEXT STORY