Cricket
19 मैचों के बाद कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टी20I जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी
By Ravi Kumar
SEP 12, 2024
टी20 क्रिकेट में कुछ गिने चुने ही ऐसे कप्तान होते हैं जिनके नाम आईसीसी टी20 विश्वकप की ट्रॉफी होती है।
किसी का सपना फाइनल में टूट जाता है तो किसी का सेमीफाइनल में
...लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह कप्तान खराब है
अगर आप उन कप्तानों के बाईलेटरल सीरीज के रिकॉर्ड उठा कर देखेंगे तो आपको उनकी असली काबिलियत का पता चलेगा।
यहां तक की भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी इस केटेगरी में आते हैं
जहां रोहित की कप्तानी में भारत ने 2022 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जबकि 2024 का खिताब जीता
वहीं बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2021 में सेमीफाइनल , 2022 में फाइनल तक का सफ़र तय किया था
इनके अलावा इंग्लैंड के जोस बटलर भी इस सूची में आते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी शुरूआती 19 मैच में इन्हें कितनी जीत मिली थी और कौन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है....
13 - केन विलियमसन
13 - ग्रीम स्मिथ
15 - रोहित शर्मा
16 - सरफ़राज़ अहमद
16 - मिशेल मार्श*
Next Story
19 मैचों के बाद कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टी20I जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी