Lifestyle
पौधों
को भी लगती है
लू
, ऐसे करें
बचाव
By Khushi Srivastava
June 21, 2024
देशभर में इस समय हीटवेव का प्रकोप जारी है
Source: Pexels
देशभर में इस समय हीटवेव का प्रकोप जारी है
इसका असर इंसानों के साथ-साथ पौधौं पर भी पड़ रहा है
अपने पौधों को हीटवेव से ऐसे बचाएं
अपने पेड़-पौधों को रोजाना पानी देते रहें
ध्यान दें कि पौधों की मिट्टी सूखनी नहीं चाहिए
पेड़-पौधों को ज्यादा धूप वाली जगह रखने से बचें
दरअसल सूरज की तेज किरणों से पौधें का पानी सूख जाता है
पौधों को गीले कपड़े से ढंके
पेड़-पौधों के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल ही करें
बुढ़ापा दूर करेगा रोज 1 अंडा
Read Next