Lifestyle 

 घर में जाने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लगाएं ये पौधे

By  Saumya Singh 

June 20, 2024

Source : Google

प्रदूषण की समस्या बढ़ने से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

प्रदूषित होती हवा से सांस लेने में भी तकलीफ होती है खासकर अस्थमा और दिल के मरीजों को

ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो घर में प्रदूषित हवा को आने से रोकते हैं और ऑक्सीजन देते हैं

स्नेक प्लांट भारी मात्रा में रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है। इसे घर में लगाने से शुद्ध हवा मिलती है

लेडी पाम का पौधा हवा को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने का काम करता है। लेडी पाम के पौधे में प्रदूषण के कणों को खत्म करने की शक्ति होती है

एरिका पॉम का पौधा अपने घर के बाहर लगाने से स्वच्छ हवा पाने में मदद मिलेगी

स्पाइडर प्लांट पौधे का कार्य भी हवा को शुद्ध एवं साफ करना होता है, इस पौधे को जहरीली हवा रोकने के लिए लगाया जा सकता है