Lifestyle
By- Khushboo Sharma
July 30, 2024
Hibiscus लाल, पीले, सफेद रंगों के गुड़हल गर्मियों को रंगों से भर देते हैं
Sunflower धूप जितनी तेज हो, सूरजमुखी की खूबसूरती उतनी ही बिखरती है
Blossom आसानी से खिलने वाले ये फूल घर की खूबसूरती बढ़ाता है
Cosmo ये फूल कई रंगों के होते हैं जैसे लाल, पीला, ऑरेंज, गुलाबी, सफेद जिन्हें गर्मियों में लगाना बेस्ट है
Lily कोमल और बेहद सुंदर लिली को 6 से 7 घंटे धूप की जरूरत होती है, इसे बालकनी में लगाएं
Genia ये फूल तेज गर्मी सहन कर सकते हैं, इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती
Marigold गमले में लगे सदाबहार गेंदे के फूलों से पूरा घर महक जाता है
Bougainvillea ये गर्मियों के लिए सूटेबल पौधा है। इसके फूल अलग- अलग रंगों के होते हैं
Portulaca इस पौधे को मोस रोज और गुल-ए-शमा भी कहा जाता है ये कई रंगों के होते हैं पौधे को सीधी धूप वाली जगह पर न रखें