Travel
इन
जगहों
पर
बंद
है
फोटोग्राफी
By Simran Sachdeva
August 1, 2024
अक्सर जहां लोग घूमने के लिए जाते हैं, वहां तस्वीरे जरुर खींचते हैं. ताकि सफर यादगार बना सके
Source : Pexels
लेकिन क्या आप ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप फोटोग्राफी नहीं कर सकते
तो बता दें कि ताज महल में मुख्य मकबरे के अंदर फोटो लेना मना है
पेरिस के एफिल टॉवर से रात की रोशनी की फोटो खींचना कानूनन अपराध है
वेटिकन सिटी का सिस्टिन चैपल में आप फोटो और वीडियो बिल्कुल नहीं ले सकते
उत्तर कोरिया के कुमसुन पैलेस ऑफ द सन के अंदर किसी को कैमरा और फोन ले जाने की अनुमति ही नहीं है
इसके अलावा, टेक्सास के अलामों के अंदर भी आप तस्वीरें नहीं ले सकते हैं
एम्सटर्डम के रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में भी फोटो लेना पूरी तरह से मना है
Read next
दुनिया
की
नंबर-1
यूनिवर्सिटी
कौन-सी है?