Health

इस बीमारी से पीड़ित लोग ना खाएं भिंडी

By Khushi Srivastava

June 24, 2024

हर सब्जी के अपने फायदे और नुकसान होते हैं 

Source: Pexels

भिंडी उनमें से एक है, यह कई लोगों को पसंद होती है

लेकिन कुछ लोगों को भिंडी खाने से बचना चाहिए

जो लोग किडनी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हों उन्हें भिंडी नहीं खानी चाहिए

ज्यादा भिंडी खाने से ब्लोटिंग हो सकती है

पाचन संबंधित समस्याओं से ग्रसित लोगों को भिंडी नहीं खानी चाहिए

खांसी जुकाम में भी भिंडी नहीं खानी चाहिए