Viral

Noodles का डांस दिखाने वाले AI वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग

By Simran Sachdeva

August 30, 2024

आजकल फास्ट फूड का क्रेज सिर्फ महानगरों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी है. खासकर चाउमीन, मोमोज जैसी चीजें लोगों को खूब पसंद है 

Source : @maati_baani/ Instagram

जिसे कई लोग बाहर जाकर खाना पसंद करते हैं और तो वहीं कुछ लोग घर पर बनाकर ही खाते हैं

जब घर पर नूडल्स बनाए जाते हैं, तो उसे पहले उबाला जाता है, तड़का लगाया जाता है और नूडल्स को तैयार किया जाता है

लेकिन अगर हम आपको कहें कि क्या आपने कभी नूडल्स को डांस करते हुए देखा है. तो आपको कुछ अटपटा सा लगने लगेगा

दरअसल कथक परफॉर्मेंस करते हुए नूडल आकृतियों वाला एक एआई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है

इस वीडियो को एक संगीत बैंड माटी बानी ने शेयर किया है

बता दें कि इसे अबतक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

काफी लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आई है, जिसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने ग्रुप की क्रिएटिविटी पर हैरानी जताई है