Lifestyle

मंत्रों का उच्चारण करते वक्त इन बातों पर ध्यान दें

By Simran Sachdeva

July 8, 2024

मंत्रों का उच्चारण हमेशा सही ढंग और सही तरीके से ही किया जाना चाहिए

Source : Pexels

ऐसे में जानते हैं मंत्र जाप के नियमों के बारे में, जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा

जिस जगह पर आप मंत्र कर रहे हो, वो साफ-सुथरा होना चाहिए

मंत्र जाप करते वक्त मंत्र जाप करने वाले व्यक्ति की मुद्रा पद्मासन या सुखासन में होनी चाहिए

जिस माला से आप जप करेंगे उसे पहले गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए

आप मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष, स्फटिक, हल्दी, चंदन या तुलसी किसी भी माला से कर सकते हैं

ध्यान रहें कि जहां माला समाप्त हो वहीं से वापस फिर से गिना जाता है

जब आपका मंत्र जाप खत्म हो जाए तो माला को उसकी जगह पर ही रख दें

माला हमेशा व्यक्तिगत होनी चाहिए, दूसरे की माला का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए