BOLLYWOOD
Pastel Saree:
क्या है पेस्टल साड़ियां, क्यों बढ़ रहा लड़कियों में इसका क्रेज- ये रही वजह
By ANJALI DAHIYA
Jul 07, 2024
अगर आप भी किसी पार्टी में स्पेशल दिखाना चाहती हैं, तो ये पेस्टल साड़ियां ट्राई कर सकती हैं
इन दिनों पेस्टल कलर की साड़ियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं
पेस्टल कलर एक ऐसा ट्रेंड है, जो देर तक फैशन सीन में बना रहता है
पेस्टल साड़ियों को आप पार्टी में ही नहीं बल्कि शादी या पूजन में भी पहन सकती हैं
पेस्टल साड़ियों की सबसे खास बात है इनका वर्सेटाइल होना
पेस्टल साड़ियों को सिल्क, मैटेलिक, फ्लोरल प्रिंट, एंब्रॉयडरी जैसी किसी भी स्टाइल में आप कैरी कर सकती हैं
आप इन सभी पेस्टल साड़ियों को ट्राई कर सकती है. ऐसी साड़ियां आसानी से मार्केट में मिल जाएगी
NEXT STORY
Saree Collection: माधुरी दीक्षित के ये साड़ी वाले लुक कर देंगे आपको हैरान, जरूर करें इन्हें ट्राई